• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi speaks to Paris Olympics medalist Manu Bhaker
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 28 जुलाई 2024 (21:16 IST)

PM मोदी ने जीत के बाद मनु भाकर को किया कॉल, जानिए क्या हुई बात

pm modi_ manu bhakar
PM Modi speaks to Paris Olympics medalist Manu Bhaker  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर निशानेबाजी में भारत के लिये पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि आगे की स्पर्धाओं में भी वे अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
 
स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बनीं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की और कहा ,‘‘ खूब अभिनंदन आपको । बहुत बहुत बधाई । तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद बहुत उत्साह और आनंद में हूं ।’’
 
उन्होंने कहा कि आपका रजत 0.1 अंक से रह गया लेकिन इसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया । आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है । एक तो आप कांस्य पदक लाई और दूसरा देश की पहली महिला निशानेबाज बनी जिसने ओलंपिक में पदक जीता ।’’
तोक्यो ओलंपिक में इसी स्पर्धा में पिस्टल में गड़बड़ी आने के बाद मनु रोती हुई बाहर हुई थी लेकिन उन्होंने नाकामी से प्रेरणा लेकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी तरफ से बधाई दी। टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल ने आपके साथ दगा कर दिया लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया।’’
 
उन्होंने कहा कि मुझे पक्का विश्वास है कि आगे की स्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करोगी । शुरूआत इतनी अच्छी हुई है कि आगे के लिये उत्साह भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास भी । देश को भी इसका लाभ होगा ।’‘ मनु अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगी ।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने मनु से पूछा ,‘‘ बाकी सभी खिलाड़ी ठीक हैं और खुश हैं वहां । हमने कोशिश की है कि वहां हमारे खिलाड़ियों को जितनी ज्यादा सुविधायें दे सकें ।’’
 
इस पर मनु ने कहा कि सभी खिलाड़ी यहां खुश हैं और सारी सुविधायें मिली हैं । प्रधानमंत्री ने उनसे कहा ,‘‘ आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है ।’’ प्रधानमंत्री ने मनु से यह भी पूछा कि उन्होंने घर पर बात की है या नहीं ।
उन्होंने कहा कि घर पर पिताजी रामकिशन जी से बात की या नहीं । तुम्हारे पापा बहुत खुश होंगे क्योंकि उन्होंने बहुत प्रोत्साहित किया है ।मेरी तरफ से भी तुम्हे बहुत बहुत आशीर्वाद है।  भाषा