गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Balraj Panwar created history, became the first Indian to reach men's singles sculls quarter-finals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 28 जुलाई 2024 (15:07 IST)

Paris Olympics : बलराज पंवार ने रचा इतिहास, पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Paris Olympics : बलराज पंवार ने रचा इतिहास, पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - Balraj Panwar created history, became the first Indian to reach men's singles sculls quarter-finals
Credit : Team India/X

भारत के बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए नौकायन (रोइंग) की पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
 
बलराज ने सात मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मंगोलिया के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो सात मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे।
 
प्रत्येक रेपेचेज से शीर्ष दो में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।

पंवार पूरी रेस के दौरान दूसरे स्थान पर बने रहे। उन्होंने 500 मीटर की दूरी को एक मिनट 44:13 सेकेंड, 1000 मीटर की दूरी को तीन मिनट 33:94 सेकेंड और फिर 1500 मीटर की दूरी को पांच मिनट 23:22 सेकेंड में पार किया।
 
इसके बाद उन्होंने 2000 मीटर की दूरी की रेस सात मिनट 12.41 सेकेंड में पूरी की।
 
शनिवार को बलराज इसी स्पर्धा में सात मिनट 07:11 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहे थे और रेपेचेज दौर में पहुंचे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Paris Olympics : रमिता जिंदल ओलंपिक महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में