• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi says states should reduce VAT on Petrol Diesel
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (15:02 IST)

पेट्रोल-डीजल पर राज्यों से बोले पीएम मोदी, कम करो ईंधन पर VAT

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केन्द्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद कुछ राज्यों ने पेट्रोल, डीजल पर करों में कटौती नहीं की, यह लोगों के साथ अन्याय है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने उन राज्यों से ईंधन पर वैट कम करने का आग्रह किया, जिन्होंने ऐसा नहीं किया है। महाराष्ट्र, बंगाल, तेलंगाना जैसे राज्यों में ऊंची दरों का जिक्र किया।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश जैसे कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम सबसे ज्यादा है। यहां पेट्रोल की कीमत 120 रुपए लीटर के करीब है। 
 
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67, मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77, चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94, कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा।
 
नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर, पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपए और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर और पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है।