मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi's message on the death of Arun Jaitley
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2019 (16:01 IST)

जेटली के परिवार से पीएम मोदी ने की बात, कहा- खास दोस्त खोया

जेटली के परिवार से पीएम मोदी ने की बात, कहा- खास दोस्त खोया - PM Modi's message on the death of Arun Jaitley
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वे एक बड़े नेता, बुद्धिजीवी और कानून क्षेत्र के महारथी थे। 3 देशों की यात्रा के दूसरे चरण में संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे मोदी ने जेटली की पत्नी से टेलीफोन पर भी बात की। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, उनका निधन दुखद है। उनकी पत्नी संगीता जी और पुत्र रोहन से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति...।

प्रधानमंत्री ने कहा, अरुण जेटली जी के निधन से उन्होंने एक महत्वपूर्ण मित्र खो दिया है, जिनको मैं दशकों से जानता था। विभिन्न मुद्दों पर उनकी जानकारी और समझ असाधारण थी। उन्होंने अच्छा जीवन जीया और हमें कई अच्छी यादों के साथ छोड़ गए। हमें उनकी याद आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जेटली का अटूट बंधन था। तेजतर्रार छात्र नेता के रूप में वे आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आए थे। वे पार्टी का चेहरा बन गए थे और उन्होंने अपने कार्यक्रमों और योजनाओं से पार्टी की विचारधारा को समाज के बड़े वर्ग तक पहुंचाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के मंत्री रहते हुए जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया और देश के आर्थिक विकास, रक्षा, कानून तथा व्यापार के क्षेत्र में योगदान दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवंत, हाजिर जवाब, विनोदी स्वभाव और करिश्माई व्यक्तित्व के धनी जेटली समाज के सभी वर्गों में स्वीकार्य थे। उन्हें देश के संविधान, इतिहास, लोक नीति, शासन और प्रशासन का अच्छा ज्ञान था।