शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi morbi live updates : 1 november
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (16:07 IST)

मोरबी पहुंचे पीएम मोदी, अस्पताल में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात (live updates)

मोरबी पहुंचे पीएम मोदी, अस्पताल में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात  (live updates) - PM Modi morbi live updates : 1 november
नई दिल्ली। पीएम मोदी की मोरबी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सस्ता हुआ कमर्शिअल गैस सिलेंडर समेत इन खबरों पर मंगलवार, 11 नवंबर को रहेगी सबकी नजर...
-मोरबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, घटनास्थल का लेंगे जायजा।
-मोरबी हादसे में गई 135 लोगों की जान।
-मंत्री को 10 करोड़ रुपये के भुगतान का दावा मोरबी दुर्घटना से ध्यान भटकाने का प्रयास : केजरीवाल
-भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने एक ठग से ठगी की है। उन्होंने आप को महा ठग पार्टी करार दिया।
-सुकेश चंद्रशेखर ने LG वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर सत्येंद्र जैन पर लगाया बड़ा आरोप। कहा- प्रोटेक्शन मनी के रूप में दिए 10 करोड़, आप को भी दिया 50 करोड़ का चंदा।
-PM मोदी आज दोपहर बाद मोरबी जाएंगे। अस्पताल में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात।
-रविवार को मोरबी में केबल सस्पेंशन ब्रिज गिरने से 134 लोगों की मौत हो गई। 170 लोग रेस्क्यू किए गए।
-2 नवंबर को गुजरात में 1 दिन का राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा ध्वज।
-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।
-सस्ता हुआ कमर्शिअल गैस सिलेंडर। 
ये भी पढ़ें
कापा की रिपोर्ट में हुआ उजागर, रखरखाव के मुद्दे व इंजन में खामियों के चलते ठप खड़े हैं 75 विमान