बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi made Yoga brand of good health
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जून 2019 (10:51 IST)

मोदी ने योग को बनाया अच्छी सेहत का 'विश्वसनीय ब्रांड'

मोदी ने योग को बनाया अच्छी सेहत का 'विश्वसनीय ब्रांड' - PM Modi made Yoga brand of good health
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरी दुनिया की अच्छी सेहत का 'विश्वसनीय ब्रांड' बना दिया है।
 
'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर नकवी ने नई दिल्ली के पटेल नगर में योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी तबकों के लोगों के साथ भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग पूरी दुनिया की सेहत का 'भारतीय हेल्थ हैंपर' बन गया है।
 
नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की हजारों साल पुरानी सेहत की विरासत "योग" को पूरी दुनिया की अच्छी सेहत का "विश्वसनीय ब्रांड" बना दिया है।
 
मंत्री ने कहा कि भारतीय सेहत संस्कार योग आज दुनिया के सिर का ताज बनता जा रहा है। हमें गर्व है कि मेरे भारत की सदियों पुरानी विरासत पूरी दुनिया और लोगों के सेहत का संसाधन साबित हो रही है। मुल्क-मजहब की दीवारें तोड़ कर योग सेहत का साथी बन गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली के फर्नीचर बाजार में भीषण आग, मेट्रो सेवाएं प्रभावित