रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in ranganath swamy temple tamilnadu
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2024 (13:16 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की, हाथी से लिया आशीर्वाद

modi in tamilnadu temple
PM Modi in tamilnadu temples : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पारंपरिक तमिल परिधान पहनकर यहां श्री रंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान ‘वेष्टि’ (धोती) और ‘अंगवस्त्रम’ (शॉल) पहना था। उन्होंने भगवान विष्णु के मंदिर में पूजा-अर्चना की और हाथी को भोजन देकर आशीर्वाद लिया।
 
मोदी सुबह करीब 11 बजे दर्शन के लिए श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे। उन्हें मंदिर के पुजारियों ने 'सदरी' प्रदान की।
 
प्रधानमंत्री ने वैष्णव संत-गुरु श्री रामानुजाचार्य और श्री चक्रथाझवार को समर्पित कई 'सन्नाधि' (देवताओं के लिए अलग-अलग पूजास्थल) में प्रार्थना की। तमिल में इष्टदेव को रंगनाथर के नाम से जाना जाता है।
 
श्रीरंगम मंदिर तमिलनाडु का एक प्राचीन वैष्णव मंदिर है और यह संगम युग का है। विभिन्न राजवंशों ने इस मंदिर का निर्माण और विस्तार किया। इस मंदिर के निर्माण में चोल, पांड्या, होयसाल और विजयनगर साम्राज्य के राजाओं ने योगदान दिया है। श्रीरंगम मंदिर कावेरी और कोल्लीदम नदियों के संगम पर एक द्वीप पर स्थित है।
 
श्रीरंगम मंदिर को 'बोलोगा वैकुंठम' या 'पृथ्वी पर वैकुंठम' के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री शनिवार को चेन्नई से यहां पहुंचे और मंदिर जाते समय अपनी कार के पायदान पर खड़े होकर उन्होंने लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया।
 
प्रधानमंत्री इसके बाद रामेश्वर के अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वे कल धनुषकोटी भी जाएंगे। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
अल अक्सा मस्जिद जैसा होगा अयोध्या राम मंदिर का हाल, जैश आतंकियों की बड़ी धमकी