दिव्यांग महाकुंभ में मोदी, कार्यक्रम में बनेंगे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले दिव्यांग महाकुंभ में एक साथ 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटेंगे। सरकार ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेंगे।
इस कार्यक्रम में 360 से ज्यादा लाभार्थी एक साथ व्हीलचेयर चलाएंगे। सरकार ने दावा किया कि अमेरिका का रिकॉर्ड टूटेगा। कार्यक्रम में विश्व की सबसे लंबी ट्राई साइकिल की परेड होगी, जिसमें 295 लाभार्थी शामिल हैं। कार्यक्रम में वॉकर्स की सबसे लंबी परेड होगी। यह दोनों ही रिकॉर्ड भी कहीं दर्ज नहीं है।
प्रयागराज में 8 घंटे में सर्वाधिक 4900 से ज्यादा कान की मशीन फिट करने का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। फिलहाल ये रिकॉर्ड वर्तमान में स्टारकी फाउंडेशन के नाम है।
कार्यक्रम में 12 घंटे में सर्वाधिक ट्राई साइकिल वितरण करने का रिकॉर्ड भी मोदी की मौजूदगी में बनेगा। 2000 लाभार्थियों को सांकेतिक भाषा पाठ करने के उपकरण वितरण का रिकॉर्ड।
इसके बाद प्रधानमंत्री चित्रकूट जाएंगे, जहां 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। चित्रकूट से ही पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन भी शुरू करेंगे।