• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi expresses grief over Bihar boat tragedy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 15 जनवरी 2017 (07:44 IST)

नौका हादसे से मोदी दुखी, पटना का कार्यक्रम स्थगित...

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना नौका हादसे में हुई लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया। बिहार की राजधानी पटना का रविवार को होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने बिहार में नौका हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।'
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस हादसे के आलोक में, पटना में महात्मा गांधी सेतु के पुनर्विकास कार्य की शुरुआत पर एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके द्वारा किया जाने वाला संबोधन स्थगित कर दिया गया है।
 
पटना में गंगा नदी में नौका के डूब जाने से कुछ नाबालिगों समेत 23 लोगों की मौत हो गई।
 
इसी बीच पटना से प्राप्त खबर के अनुसार बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी मोदी के कार्यक्रम के स्थगित हो जाने की पुष्टि की है। यह पुल पटना को वैशाली से जोड़ता है और उत्तरी बिहार के लिए जीवनरेखा समझा जाता है। यह पुल जर्जर दशा में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा राष्ट्रीय राजधानी से वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा पुनर्विकास का काम शुभारंभ किया जाना था (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल की विवादित टिप्पणी, 'आप' को नोटिस