• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Notice to AAP on Arvind Kejriwal's 'accept money' remark
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , रविवार, 15 जनवरी 2017 (07:54 IST)

केजरीवाल की विवादित टिप्पणी, 'आप' को नोटिस

Arvind Kejriwal
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की एक विवादित टिप्पणी पर जालंधर के निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी को एक नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है।
 
केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब के वोटरों से कहा था कि यदि राजनीतिक पार्टियां उन्हें पैसों की पेशकश करे तो वे उसे स्वीकार कर लें। केजरीवाल की इस टिप्पणी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर यादव ने कहा कि संबंधित निर्वाचन अधिकारी की ओर से 'आप' को एक नोटिस थमाकर कहा गया है कि वह केजरीवाल के बयान पर 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करे।
 
जालंधर के उपायुक्त यादव ने केजरीवाल के बयान को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला करार देते हुए कहा कि इस मामले को पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिटलर-मुसोलिनी भी दमदार ब्रांड थे : राहुल गांधी