सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi does not let us sleep till a project is completed: fadanvees
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 1 अप्रैल 2018 (07:29 IST)

परियोजना पूरी होने तक पीएम मोदी हमें सोने नहीं देते: फडणवीस

परियोजना पूरी होने तक पीएम मोदी हमें सोने नहीं देते: फडणवीस - PM Modi does not let us sleep till a project is completed: fadanvees
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसी परियोजना के मंजूर होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके पूरा होने तक संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों को सोने नहीं देते।
 
फडणवीस लातूर में एक रेल कोच कारखाने की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। 
 
फडणवीस ने कहा कि यदि कोई परियोजना समय पर पूरी नहीं होती, मोदीजी संबंधित मंत्री और अधिकारियों को काम पूरा होने तक सोने नहीं देते। मैं चाहूंगा कि पीयूषजी डेढ़ वर्ष में इस परियोजना को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को साथ ले आएं।
 
उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में मेट्रो की व्यापक लाइनें बिछा रहे हैं लेकिन हमें कोच बाहर से आयात करना पड़ता है जबकि हम इसके लिए रेलवे को भुगतान करने को तैयार रहते हैं। यह रेलवे के इतिहास में पहली परियोजना है जिसका भूमिपूजन मंजूरी मिलने के दो महीने के भीतर ही कर दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया के विनिवेश पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- एक और घोटाला