सीबीएसई पेपर लीक करने वाले का पता गूगल ने बताया
नई दिल्ली। गूगल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं कक्षा के गणित विषय के कथित पेपर लीक के बारे में बोर्ड अध्यक्ष अनिता करवाल को अलर्ट करने के लिए ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की विस्तृत जानकारी दिल्ली पुलिस को उपलब्ध कराई है।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) को गूगल की ओर से बोर्ड अध्यक्ष को सूचित करने वाले व्यक्ति के ई-मेल पते सहित विस्तृत जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है तथा उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसे प्रश्न पत्र कहां से मिले और इस मामले में कौन-कौन संलिप्त है।
सूत्रों के मुताबिक, 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय के पेपर लीक मामले में अब तक 53 छात्रों और सात शिक्षकों से पूछताछ की गई है।