शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Student protest against CBSE
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 31 मार्च 2018 (15:13 IST)

छात्रों ने सीबीएसई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

छात्रों ने सीबीएसई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया - Student protest against CBSE
नई दिल्ली। 10वीं के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषयों के पर्चे लीक होने के विरोध में छात्रों के एक समूह ने शनिवार को यहां प्रीत विहार में स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया।
 
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने सीबीएसई कार्यालय के सामने सड़क अवरुद्ध करने की कोशिश की। करीब 25-30 छात्रों का एक समूह सीबीएसई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। बोर्ड ने 25 अप्रैल को 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा लेने की घोषणा की है जबकि 10वीं के गणित विषय की परीक्षा जुलाई में कराई जा सकती है।
 
शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 10वीं के गणित का पर्चा लीक दिल्ली और हरियाणा तक ही सीमित था। पर्चा लीक को लेकर अब तक 2 मामले दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने छात्रों एवं ट्यूशन देने वाले शिक्षकों सहित करीब 60 लोगों से पूछताछ की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एक अप्रैल से सस्ती और महंगी होने वाली चीजें...