मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. sasta mahga from 1st April
Written By

एक अप्रैल से सस्ती और महंगी होने वाली चीजें...

एक अप्रैल से सस्ती और महंगी होने वाली चीजें... - sasta mahga from 1st April
नए वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से कई चीजों के दाम बदल जाएंगे। आइए आपको बताते हैं क्या सस्ता होने जा रहा है और किन चीजों के लिए आपको जेब अधिक ढीली करनी होगी।
 
यहां जेब होगी ढीली :  
* कस्टम ड्यूटी बढ़ जाने की वजह से मोबाइल और टीवी जैसे आइटम महंगे होने जा रहे हैं। हालांकि इस बीच टीवी पैनल के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट 'ओपन सेल' पर बजट में घोषित 10 प्रतिशत ड्यूटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इससे थोड़ी राहत मिल सकती है।
 
* सिगरेट, सिगरेट लाइटर, पान मसाला, जर्दा, सिगार और खैनी के दाम भी एक अप्रैल से बढ़ जाएंगे।
 
* लेदर फुटवियर, लेदर प्रोडक्ट्स, परफ्यूम, आफ्टर शेव, डियोडरेंट्स, रूम फ्रैशनर, स्मार्ट वॉच फुटवियर और धूप के चश्मे के लिए भी आपको जेब अधिक ढीली करनी होगी।
 
यहां मिलेगी राहत : 
* सरकार ने बजट में रेलवे ई-टिकट पर सर्विस टैक्‍स घटाने की घोषणा की थी। रेलवे में ऑनलाइन टिकट बुकिंग 1 अप्रैल से सस्‍ती होने वाली है।
* पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें सस्ती हो जाएंगी।
* मोबाइल चार्जर, आरओ, देश में तैयार हीरे, जीवनरक्षक दवाएं, नमक, माचिस, एलईडी, एचआईवी की दवा और सिल्वर फॉइल पर राहत मिलने जा रही है।
 
बीमा 
* कई साल की सिंगल प्रीमियम पॉलिसी में हर साल बराबर अनुपात में टैक्स छूट मिलेगी। तीन साल के बीमा के लिए 45 हजार रुपए दिए तो तीनों साल 15-15 हजार रुपए पर टैक्स छूट मिलेगी।
 
* 1000 सीसी से कम इंजन वाली कारों का बीमा प्रीमियम घटकर 1,850 रुपए हो जाएगा। हालांकि इससे अधिक क्षमता के इंजन वाली कारों का प्रीमियम नहीं बदलेगा। 
 
* 75 सीसी से कम इंजन वाले दोपहिया का प्रीमियम 569 रुपए से घटकर 427 रुपए हो जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
स्पाइसजेट ने उतरवाए विमान परिचारिकाओं के कपड़े