• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi condoles the death of actor Puneet Rajkumar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (18:17 IST)

अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक - PM Modi condoles the death of actor Puneet Rajkumar
नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार पुनीत राजकुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अभिनेता पुनीत राजकुमार के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनीत राजकुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, दुर्भाग्य ने हमसे बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता पुनीत राजकुमार को छीन लिया हैl यह उम्र जाने की नहीं है। आने वाली पीढ़ी इस महान विभूति को उनके कामों द्वारा याद रखेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी श्रद्धांजलि, ओम शांति।

गौरतलब है कि अभिनेता पुनीत राजकुमार का कर्नाटक के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे बाल कलाकार के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिखाए तेवर, कहा- जरूरत पड़ी तो सीमा पार जाकर भी आतंकियों को ठोक देंगे...