• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi atttacks congress
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (10:51 IST)

केवल एक पार्टी ने देश की प्रगति को रोका:मोदी

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अधिकतर राजनीतिक दल देशहित में सरकार के साथ सहयोग कर रहे है लेकिन एक पार्टी देश पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों की चिंता किए बगैर हर मुद्दे पर बाधा डालने का रूख अपनाए हुए है।
 
एक से अधिक मीडिया घरानों द्वारा दी गई प्रश्नावली के लिखित जवाब में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के 25 महीनों की उपलब्धियों और भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया।
 
संसद के आगामी मानसून सत्र के बारे में मोदी ने कहा कि विधायी एजेंडे के संबंध में अधिकतर दल देश हित में सरकार के साथ सहयोग कर रहे है। उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि केवल एक पार्टी को छोड़कर विपक्ष देशहित में रचनात्मक भूमिका निभा रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश जानता है कि केवल एक पार्टी ऐसी है जो अपनी हार की सच्चाई को नहीं पचा पा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जूनो के जश्न में गूगल भी शामिल