• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi asks officers
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 अगस्त 2016 (07:52 IST)

मोदी ने पूछा, क्या कैबिनेट के फैसलों को सही ढंग से लागू किया जा रहा है...

मोदी ने पूछा, क्या कैबिनेट के फैसलों को सही ढंग से लागू किया जा रहा है... - PM Modi asks officers
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से यह सवाल किया कि क्या केंद्रीय मंत्रिपरिषद की ओर से किए फैसलों को सही ढंग से लागू किया जा रहा है?
 
मंत्रिपरिषद की साढ़े तीन घंटे की बैठक में सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने कैबिनेट की ओर से लिए गए निर्णयों के असर के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।
 
मोदी ने यह भी जानना चाहा कि जिन लक्ष्यों के साथ फैसले किए गए क्या उस ढंग से उनका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है। प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देने वाले अधिकारियों में कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा शामिल थे।
 
आजादी के 70 साल पूरा होने के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के बारे में भी प्रस्तुति दी गई। तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले मंत्रियों की संख्या और लोगों की भागीदारी के संदर्भ में ब्यौरा दिया गया।
 
ओलंपिक में भारत को सिर्फ दो पदक मिलने की पृष्ठभूमि में मोदी ने अगले तीन ओलंपिक में प्रभावी भागीदारी के लिए समग्र कार्य योजना बनाने के मकसद से एक कार्य बल गठित करने का भी एलान किया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद ने नहीं उतारी पगड़ी, किया अमेरिकी वीजा लेने से इनकार