• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP MP refused to take US Visa
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 अगस्त 2016 (08:25 IST)

भाजपा सांसद ने नहीं उतारी पगड़ी, किया अमेरिकी वीजा लेने से इनकार

BJP MP
नई दिल्ली। अमेरिकी दूतावास में सुरक्षा कारणों से पगड़ी हटाने के लिए कहने पर भाजपा के एक सांसद ने अमेरिकी वीजा लेने से इंकार कर दिया और कहा कि उनकी पगड़ी पारंपरिक सम्मान का प्रतीक है जिसे वह नहीं हटा सकते।
 
तीन बार से सांसद और वर्तमान में भदोही (उत्तरप्रदेश) का प्रतिनिधित्व करने वाले वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि अमेरिकी दूतावास ने पहले उनसे खेतीबाड़ी के मुद्दों पर सवाल पूछे और फिर उन्हें अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया।
सिंह ने कहा कि बुधवार को वह वीजा लेने दूतावास गए और उनसे पगड़ी उतारने के लिए कहा गया।
 
उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कर सकता। मैं एक किसान हूं और पगड़ी मेरे लिए सम्मान का मामला है। यह मेरे लिए देश के सम्मान का मामला भी है। सुरक्षा के लिए मैं पगड़ी कैसे उतार सकता हूं। मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता। उन्होंने (अमेरिकी दूतावास) मुझे अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया था। मैंने वीजा लेने से इंकार कर दिया। मैंने कहा कि मुझे वहां जाने में कोई रूचि नहीं है।'
 
इस मुद्दे से दुखी सिंह ने कहा कि वह मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाने पर विचार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सिंह संसद में हमेशा पगड़ी में दिखते हैं और कृषि सहित ग्रामीण क्षेत्रों से जु़ड़े मुद्दों पर बोलते हैं।
 
एमईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय के समक्ष मुद्दे को आधिकारिक रूप से नहीं उठाया गया है और अगर उठाया गया तो मामले को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष ले जाया जाएगा। (भाषा)