शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Plan to assassinate Narendra Modi in Rajiv Gandhi-type incident intercepted
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जून 2018 (14:20 IST)

जिस तरह राजीव को मारा, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश, पत्र में सनसनीखेज खुलासा

जिस तरह राजीव को मारा, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश, पत्र में सनसनीखेज खुलासा - Plan to assassinate Narendra Modi in Rajiv Gandhi-type incident intercepted
नई दिल्ली। देश में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए माओवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इसका खुलासा एक पत्र से हुआ है, जो कथित तौर पर किसी प्रकाश नाम के व्यक्ति को संबोधित है। 
 
पुणे पुलिस ने आज अदालत को बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से संबंध के आरोप में गिरफ्तार पांच व्यक्तियों में से एक के घर में कथित रूप से एक पत्र मिला है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि माओवादी ‘एक और राजीव गांधी कांड’ की योजना बना रहे हैं। 
 
पुलिस ने दिसंबर में यहां आयोजित एलगार परिषद और इसके बाद जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा के संबंध में गुरुवार को दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, कार्यकर्ता महेश राउत और शोमा सेन तथा रोना विलसन को क्रमश: मुंबई, नागपुर एवं दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सभी पांचों आरोपियों को आज सत्र अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। 
 
अभियोजक उज्ज्वल निकम ने अदालत से कहा कि दिल्ली में रोना विलसन के घर पर मिले पत्र में एम-4 राइफल और गोलियां खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपए की आवश्यकता की बात लिखी है। साथ ही उसमें ‘एक और राजीव गांधी कांड’ का जिक्र किया गया है।

आरोपी के घर बरामद चिट्ठी में लिखा है कि पीएम मोदी का पूरे देश में बढ़ता दायरा हमारी पार्टी के लिए बड़ा खतरा है। मोदी लहर का फायदा उठाते हुए भाजपा देश के 15 से ज्यादा राज्यों में अपनी सरकार बनाने में सफल रही है। ऐसे में हमें मोदी के खात्मे को लेकर सख्त कदम उठाने ही होंगे। हम सोच रहे हैं कि राजीव गांधी कांड की तरह इसे भी अंजाम दिया जाए ताकि देखने में यह आत्महत्या या दुर्घटना जैसा लगे। पत्र के मुताबिक मोदी के किसी रोड शो में उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। 
 
 
बरामद पत्र किसी कॉमरेड प्रकाश को संबोधित है और यह पत्र लाल सलाम से शुरू हुआ है, जबकि अंत में सिर्फ अंग्रेजी का शब्द 'आर' लिखा गया है। इस पर 18 अप्रैल 2017 की तारीख लिखी हुई है। 
 
ये भी पढ़ें
तीन लाख भारतीयों को अमेरिकी ग्रीन कार्ड का इंतजार, वेटिंग लिस्ट में 75 फीसदी भारतीय