• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol pump will be closed on sunday
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (11:27 IST)

मोदी इफेक्ट! पेट्रोल पंप 14 मई से हर रविवार बंद रहेंगे...

मोदी इफेक्ट! पेट्रोल पंप 14 मई से हर रविवार बंद रहेंगे... - Petrol pump will be closed on sunday
नरेंद्र मोदी की ईंधन बचाने की अपील के कारण पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने तय किया है कि 14 मई के बाद से हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान लोगों से ईंधन को बचाने की अपील की थी, इस फैसले में इसी अपील की प्रभाव साफ देखा जा सकता है, हालांकि कुछ लोग इसे पेट्रोल डीलर्स की नाराजगी वाला मुद्दा भी देख रहे हैं जो पिछले दिनों टैक्स को ले कर उठा था। 
 
परंतु फिलहाल यह फैसला देश के 8 राज्यों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ ही पुडुचेरी में ही आरंभ किया जाएगा। इन राज्यों में 14 मई के बाद से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। 
 
तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के. पी. मुरली ने बताया है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में अकेले 4,850 आउटलेट पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री होती है। 
 
मुरली ने कहा, “औसतन रोजाना करीब 153 करोड रुपए के ईंधन की बिक्री होती है, हालांकि रविवार को होने वाली बिक्री के सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं लेकिन सप्ताहांत पर इससे करीब 20 फीसदी कम बिक्री होती होगी।”
 
उन्होंने बताया है कि रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने से देश का 20 फीसदी ईंधन की बचत होगी। उन्होंने कहा, “रविवार को पेट्रोल पंप को बंद कर छुट्टी करने का हमें भी अधिकार है. छुट्टी के दिन काम करने वाले कर्मियों को दोगुनी मजदूरी देनी पड़ती है।”
 
क्या होगा आपात स्थिति में: आपात स्थिति के बारे में डीलर्स ने तय किया है कि सभी पेट्रोल पंपों पर रविवार को एक कर्मचारी उपलब्ध रहेगा जो कि इमरजेंसी की स्थिति में पेट्रोल-डीजल देगा। 
ये भी पढ़ें
आडवाणी को बड़ा झटका, अब राष्ट्रपति बनना मुश्किल...