• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol diesel prices remain steady for the 39th consecutive day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (10:04 IST)

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 39वें दिन भी रहे स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 39वें दिन भी रहे स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव - Petrol diesel prices remain steady for the 39th consecutive day
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में मजबूती के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को लगातार 39वें दिन भी स्थिर रहीं। विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड 40 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया।
 
घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती 2 अक्टूबर को हुई थी जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 49 दिन से स्थिर है। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। 
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए जबकि डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिहार चुनाव : रुझानों में NDA को बहुमत