गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार 25वें दिन कोई घटबढ़ नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (09:13 IST)

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार 25वें दिन कोई घटबढ़ नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव

Petrol Diesel | पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार 25वें दिन कोई घटबढ़ नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव
नई दिल्ली। विश्व के कई प्रमुख देशों में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी रहने से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार को लगातार 25वें दिन भी दोनों ईंधन की कीमतों में कोई घटबढ़ नहीं हुई।
 
डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती 2 अक्टूबर को हुई थी जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 35 दिन से स्थिर हैं।
पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमत में लगातार नरमी देखने को मिली। अमेरिका और यूरोप में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।
 
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए जबकि डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात के उपमुख्यमंत्री की ओर फेंका जूता, भाजपा ने कांग्रेस का हाथ बताया