गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. लगातार 17वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या रहे भाव
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (10:40 IST)

लगातार 17वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या रहे भाव

Petrol diesel price rise | लगातार 17वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या रहे भाव
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को लगातार 17वें दिन भी जारी रहा। पेट्रोल का दाम मंगलवार को 20 पैसे और डीजल का दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया। इस दौरान कुल मिलाकर पेट्रोल का दाम 8.50 रुपए और डीजल का दाम 10.01 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है।
 
तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.56 रुपए से बढ़कर 79.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 79.40 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। तेल कंपनियां पूरे देश में समान रूप से दाम बढ़ाती हैं लेकिन राज्यों में इन दोनों ईंधनों पर अलग-अलग दर से बिक्री कर अथवा मूल्यवर्धित कर (वैट) लगने से खुदरा दाम अलग-अलग होते हैं।
तेल कंपनियों ने 7 जून से पेट्रोल-डीजल के दाम में दैनिक संशोधन शुरू किया। उसके बाद से पिछले 17 दिनों से इनके दाम लगातार बढ़ रह हैं। उससे पहले लगातार 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। मूल्यवृद्धि शुरू होने के बाद डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं जबकि पेट्रोल के दाम पिछले 2 साल की ऊंचाई पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा दफ्तर में बेहोश होकर गिरीं सांसद साध्‍वी प्रज्ञा