बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol-Diesel price 21 june
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जून 2020 (10:47 IST)

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल भी हुआ महंगा

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल भी हुआ महंगा - Petrol-Diesel price 21 june
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार 15वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल के दाम जहां 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 78.27 रुपए प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
 
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 78.88 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 79.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल 77.67 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 78.27 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
 
वाहन ईंधन की कीमतों में देशभर में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग होती है।
 
ईंधन के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा लगभग दो-तिहाई बैठता है। पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपए प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपए केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपए स्थानीय बिक्रीकर या वैट है।
 
डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपए बैठता है। इसमें 31.83 रुपए केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपए वैट है। मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 86.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल का 76.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 7 जून से ईंधन कीमतों में रोजाना लागत के हिसाब से संशोधन फिर शुरू किया था। तब से यह ईंधन कीमतों में लगातार 15वीं बढ़ोतरी है। इससे पिछले 82 दिन पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने कीमतों में संशोधन रोका हुआ था। अब डीजल के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल कीमतें भी 2  साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं।
 
इससे पहले 16 अक्ट्रबर 2018 को दिल्ली में डीजल का दाम 75.69 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। अब डीजल कीमतों ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 4 अक्टूबर 2018 को 84 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
SolarEclipse2020 LIVE : देशभर में दिखा सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा, कुछ स्थानों पर 'बादलों' से निराशा