शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 22वें दिन थमे पेट्रोल और डीजल के दाम, ये रहे 4 महानगरों में भाव...
Written By
Last Updated : रविवार, 28 जून 2020 (12:02 IST)

22वें दिन थमे पेट्रोल और डीजल के दाम, ये रहे 4 महानगरों में भाव...

Petrol and diesel prices | 22वें दिन थमे पेट्रोल और डीजल के दाम, ये रहे 4 महानगरों में भाव...
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान देश में पिछले 21 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम आज 22वें दिन स्थिर हो गए। आज राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पिछले 21 दिनों से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला सा चल रहा था, जो कि आज यानी रविवार को थम गया। 3 हफ्तों बाद ये पहला दिन है, जब डीजल-पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ी है। आज दिल्ली में अब पेट्रोल 80.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 80.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

21 दिन तक हर रोज कीमतों में इजाफे के कारण अब तक डीजल 11 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हर रोज इजाफे के कारण देश में इसे भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.14 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल की कीमत 78.71 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल 82.05 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 75.52 रुपए प्रति लीटर है।
इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.59 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 77.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक है, हालांकि ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 19906 कोरोना संक्रमित मिले, 410 की मौत