खुलासा, पसंदीदा सीट के लिए जेब ढीली नहीं करना चाहते हवाई यात्री
मुंबई। अधिकतर भारतीय विमान यात्री उड़ान के दौरान पसंद की सीट के लिए अतिरिक्त राशि खर्च नहीं करना चाहते हैं। एक हालिया सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है।
इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले करीब 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें कोई भी उपलब्ध सीट लेने में कोई दिक्कत नहीं है। वहीं 24 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे समय से थोड़ा पहले हवाई अड्डा पहुंचकर अपनी पसंद की सीट हासिल करने की कोशिश करेंगे।
लोकल सर्किल्स द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में कहा गया है, 'केवल 12 प्रतिशत यात्रियों ने कहा कि वे अतिरिक्त रुपए का भुगतान करके अपनी पसंद का सीट लेंगे। यह सर्वेक्षण करीब 23,000 लोगों पर किया गया।'
इस अध्ययन के निष्कर्ष ऐसे समय में प्रकाशित किए गए हैं, जब इस संबंध में किफायती विमानन इंडिगो की एक हालिया घोषणा को लेकर काफी विवाद हुआ है। इंडिगो ने वेब चेक-इन के जरिए आवंटित सभी सीटों पर अतिरिक्त शुल्क लेने का ऐलान किया है।
इंडिगो के इस ऐलान की बहुत अधिक आलोचना के बाद विमानन ने कहा कि कुछ सीटें बिना अतिरिक्त शुल्क के भी मिलेंगी। विमानन के इस फैसले पर सरकार ने कहा कि वह इस निर्णय की समीक्षा करेगी। (भाषा)