खुलासा! इस तरह पठानकोट एयरबेस में घुसे थे आतंकी
नई दिल्ली। पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर हाल में हुए हमलों पर सैन्य विशेषज्ञों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि आतंकी एयरबेस में तबाही मचाने के लिए एक साथ नहीं अलग-अलग घुसे थे।
सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में सैन्य विशेषज्ञों ने कहा कि 6 आतंकियों के इस जत्थे के दो आतंकियों को अन्य चार का गाइड बनकर उन्हें एयरफोर्स बेस के टेक्निकल एरिया तक ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर रखे हुए थे।
रिपोर्ट के अनुसार गाइड बनकर आए आतंकियों के पास कोई मशीनगन तो नहीं था, लेकिन उनके पास आईईडी और अमोनियम नाइट्रेट के अलावा बेहद ज्वलनशील तरल पदार्थ था। आतंकियों का इरादा सैन्य साजो-सामान को नुकसान पहुंचाने का था। हमलों के दौरान आतंकियों की इस योजना को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया।
कुछ अन्य रिपोर्टों के मुताबिक, 4 आतंकियों का जत्था 2 जनवरी की सुबह 10 फुट ऊंची दीवार और कंटीली तारों को पारकर वायुसेना अड्डे में प्रवेश कर गया। टोही विमानों के थर्मल उपकरण के जरिये अगले दिन ही उनकी मौजूदगी का पता चल गया था।
वहीं दूसरा जत्था पहली जनवरी को ही एयरफोर्स बेस के अंदर पहुंच चुका था, हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि वे वहां कैसे पहुंचे।
2 जनवरी को तड़के चार आतंकियों के पहले जत्थे ने कैफ्टेरिया के पास गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सैन्य बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिस वजह से ये आतंकी एक जगह ही फंसकर रह गए और वे टेक्निकल एरिया तक नहीं पहुंच पाए।