शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. passports of 45 nris cancelled for abandoning wives maneka gandhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (18:34 IST)

पत्नियों को छोड़ने वाले अनिवासी भारतीयों के पासपोर्ट रद्द

पत्नियों को छोड़ने वाले अनिवासी भारतीयों के पासपोर्ट रद्द - passports of 45 nris cancelled for abandoning wives maneka gandhi
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि सरकार ने 45 अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के पासपोर्ट निरस्त कर दिए हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों को छोड़ दिया था।
 
गांधी ने कहा कि इस मामले को देखने के लिए बनाई गई एकीकृत नोडल एजेंसी एनआरआई लोगों के विवाहों के मामलों में फरार पतियों के लिए लुक-आउट सर्कुलर जारी कर रही है और विदेश मंत्रालय ने 45 पासपोर्ट निरस्त कर दिए हैं।
 
एजेंसी के प्रमुख महिला और बाल विकास मंत्रालय में सचिव राकेश श्रीवास्तव हैं। मेनका गांधी ने बताया कि सरकार ने ऐसी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए राज्यसभा में एक विधेयक भी पेश किया है जिन्हें एनआरआई पतियों ने छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें
पेट की समस्याओं में राहत पाने और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के असरदार घरेलू उपाय