मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Passport, passport application, Sushma Swaraj
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जून 2018 (15:34 IST)

पासपोर्ट बनवाना अब और आसान, मोबाइल से करें आवेदन

Passport
नई दिल्ली। सरकार ने पासपोर्ट सेवाओं के सरलीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश के किसी भी कोने से इसके लिए आवेदन करने के साथ-साथ टेलीफोन से भी आवेदन करने की सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी।


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर एक ऐप लांच करके इन दोनों सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की। श्रीमती स्वराज ने कहा कि अब देश के किसी भी स्थान से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है। पुलिस सत्यापन आवेदक का उस पते का होगा जो आवेदन फार्म में भरा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह ऐप के माध्यम से टेलीफोन से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इस मौके पर संचार मंत्री मनोज सिन्हा और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, रजनीकांत बनेंगे तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री