• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament Budget session
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (15:09 IST)

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, आम बजट एक फरवरी को

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, आम बजट एक फरवरी को - Parliament Budget session
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने और एक फरवरी को वर्ष 2017-18 केंद्रीय बजट पेश किए जाने की संभावना है।
 
मंगलवार सुबह यहां हुई मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की बैठक में ये निर्णय लिए गए। निर्णय के अनुसार बजट सत्र का प्रथम चरण 31 जनवरी से नौ फरवरी तक होगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। जबकि एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। नौ फरवरी को बजट सत्र का मध्यावकाश होगा।
 
इस बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा। सरकार ने इस साल से बजट सत्र के समय को पीछे कर दिया है। सरकार का मानना है कि इससे अगले वित्त वर्ष के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लिए धन का
आवंटन  समय से हो सकेगा और विकास कार्य तेज़ी से हो सकेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों से मांगी बकाया वसूली की जानकारी