गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistani drone that entered Rajouri shot down by Indian security forces
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (17:40 IST)

राजौरी में घुसा पाक ड्रोन मार गिराया, हथियार व नकदी बरामद

राजौरी में घुसा पाक ड्रोन मार गिराया, हथियार व नकदी बरामद - Pakistani drone that entered Rajouri shot down by Indian security forces
जम्मू। एक बार फिर पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी पर भिजवाए गए ड्रोन ने कई किमी भीतर घुसकर नकदी और हथियार गिराए हैं। हालांकि सेना का दावा है कि उसने इसे गिराया है, जिससे यह बरामदगियां हुई हैं, जबकि इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान इसलिए छेड़ा गया है, क्योंकि पाकिस्‍तानी सेना आजकल एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर दोहरे खेल खेलते हुए दो-दो ड्रोनों को अलग-अलग दिशाओं में भेजकर भारतीय जवानों को उलझा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एलओसी के राजौरी जिले में बेरी पतन इलाके में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से आए ड्रोन को मार गिराया है। ड्रोन अपने साथ सीलबंद पैकेट में हथियार और नकदी लेकर पहुंचा था। इससे पहले कि यह खेप तस्करों तक पहुंचती, सुरक्षाबलों ने पाकी मंसूबों को नाकाम कर दिया।

सेना ने एक बयान में कहा कि 12-13 अप्रैल की रात को राजौरी के बेरी पतन इलाके में एलओसी पर हवाई वस्तुओं की एक संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। कार्रवाई के दौरान ड्रोन को मार गिराया गया है। ड्रोन से पांच लोडेड एके मैगजीन, कुछ कैश और एक सीलबंद पैकेट बरामद किया गया है।

इससे पहले इस माह की शुरूआत में इंटरनेशनल बार्डर पर विजयपुर में रेल लाइन के पास पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार और गोला-बारूद के प्रति चिंता की बात यह थी कि पहली बार पाक ड्रोन ने भारतीय सीमा से 10 किमी से ज्यादा का सफर तय करके भारतीय क्षेत्र के भीतर पैकेट को गिराया था।

हालांकि जिस दिन पाक ड्रोन ने हथियार गिराए उसी दिन भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाक ड्रोन पर गोलियां बरसाकर उसे वापस पाक क्षेत्र में भागने पर मजबूर करने का दावा किया था। दरअसल सीमा सुरक्षा बल के जवान पाक सेना की चाल में फंस गए थे। ऐसा पहली बार हुआ था कि पाक सेना ने एकसाथ दो ड्रोन भारतीय क्षेत्र में भेजे थे। इनमें से एक इंटरनेशनल बार्डर पर ही मंडराता रहा था और दूसरा 10 किमी भीतर तक घुस गया था।

हालांकि अभी तक ड्रोन की इस कवायद से निपटने को बीएसएफ के आग्रह पर इंटरनेशनल बार्डर के एक किमी के क्षेत्र में रात का कर्फ्यू लागू किया गया है पर अब वह भी बेकार इसलिए साबित होने लगा है क्‍योंकि पाक ड्रोन हथियारों को एक किमी से अधिक दूरी पर फेंकने लगे हैं ताकि पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एकत्र कर सकें। अभी तक वे एक किमी के भीतर ही इनको एकत्र करते थे।
ये भी पढ़ें
योगी राज में यूपी पुलिस के एनकाउंटर का बोलबाला, 10 हजार से अधिक मुठभेड़ में 183 अपराधी मिट्टी में मिले