गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistani army, LoC, shelling, Indian Army
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 मई 2018 (12:32 IST)

पाक ने की कश्मीर की 20 चौकियों पर गोलाबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाक ने की कश्मीर की 20 चौकियों पर गोलाबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब - Pakistani army, LoC, shelling, Indian Army
जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के जम्मू और सांबा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अब तक 20 सीमावर्ती चौकियों और 30 गांवों पर गोलाबारी की है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां कहा, पाकिस्तान की सेना ने आरएसपुरा, अरनिया और रामगढ़ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कल गोलाबारी करना शुरू किया था जो अभी तक जारी है।


सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पर 20 चौकियों और 30 गांवों को निशाना बनाया और 120 एमएम के मोर्टार दागे। उन्होंने कहा की बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है और भारतीय सेना को आज कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कल सुबह सात बजे अरनिया सेक्टर में भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे। पाकिस्तान की गोलाबारी से कल एक पुलिसकर्मी और बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान ने बाद में आरएसपुरा और रामगढ़ में भी गोलाबारी शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कल सीमा क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण स्थल बंद करेगा, अब भी चिंतित है दक्षिण कोरिया