मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pakistan shelling in balakot and mendhar sector army personnel injured
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (18:31 IST)

LoC : बालाकोट और मेंढर सेक्टर में पाक की गोलाबारी, सेना का जवान घायल, भारत ने का मुंहतोड़ जवाब

LoC : बालाकोट और मेंढर सेक्टर में पाक की गोलाबारी, सेना का जवान घायल, भारत ने का मुंहतोड़ जवाब - pakistan shelling in balakot and mendhar sector army personnel injured
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 2 सेक्टरों में स्थित अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को भारी गोलीबारी की और मोर्टार से हमला किया जिससे सेना का एक जवान घायल हो गया और तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए।  आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट और मेंढर सेक्टर में सुबह लगभग पौने सात बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ मोर्टार भी दागे।
सूत्रों ने कहा कि इन सेक्टरों में दोनों तरफ से भारी मात्रा में गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी से सेना का एक जवान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने कहा कि बालाकोट के गांवों में तीन-चार आवासीय संरचनाओं को क्षति पहुंची है। (भाषा)