गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan's drone was entering Indian territory, BSF shot it down
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जून 2023 (12:00 IST)

भारतीय क्षेत्र में घुस रहा था पाक का ड्रोन, बीएसएफ ने किया ढेर

Drone
चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया। यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को दी। अधिकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार रात ड्रोन देखा और उसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की।

बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान मार गिराया गया ड्रोन शनिवार सुबह लखना गांव के एक खेत से बरामद किया गया।

बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा, ‘बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के लखना गांव में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। एक बार फिर, पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है।’
Edited by navin rangiyal/(भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने की उपराष्ट्रपति हैरिस की तारीफ, कहा- वे दुनियाभर में महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं