गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan PM Shahbaz Sharif Important Address to Nation
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मई 2023 (01:02 IST)

Pakistan : पीएम शहबाज शरीफ बोले- इमरान की सरकार में विपक्ष के कई नेता जेल भेजे गए

Pakistan : पीएम शहबाज शरीफ बोले- इमरान की सरकार में विपक्ष के कई नेता जेल भेजे गए - Pakistan PM Shahbaz Sharif Important Address to Nation
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देश के नाम संबोधन दिया। शरीफ ने कहा कि इमरान की सरकार में विपक्ष के कई नेता जेल भेजे गए। हम पर जो इल्जाम लगाए गए हैं, वे साबित नहीं हुए हैं। हमने कानून का सामना करने से इंकार नहीं किया। इमरान सरकार में बदले की कार्रवाई होती थी। इमरान खान की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार करने पर हुई।

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान के लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ा दी है। पीटीआई के लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर दहशतगर्दी कर रहे हैं। पीटीआई समर्थकों ने तोड़फोड़ की, आगजनी की है। इन लोगों ने देश और देशवासियों को खतरे में डाला है। इन लोगों ने देश के दुश्मन की तरह सरकारी संस्थानों पर हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया है।
 
पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि जो काम दुश्मन नहीं कर सका वह पीटीआई ने कर दिया। NAB ने कानून के तहत इमरान पर कार्यवाही की थी। अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान पर कार्यवाही हुई और इमरान ने मुल्क को जलाने का काम किया है। हिंसा करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।