पाकिस्तान के खिलाफ भारत फिर करेगा लक्षित हमले...
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज स्पष्ट किया कि वह यह गारंटी नहीं दे सकती कि भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होंगे, क्योंकि इस तरह की कोई भी कार्रवाई उस समय की स्थिति पर निर्भर करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। अगर वे खुद को सुधारते हैं तो अच्छा है लेकिन अगर कोई आतंकवादी हमला होता है तो हम गारंटी नहीं दे सकते कि भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होंगे। हम नहीं चाहते लेकिन अगर स्थिति बनती है तो कोई दूसरा रास्ता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुविचारित निर्णय किया था जिसमें हम सभी विकल्प पर चर्चा के लिए साथ बैठे थे।
सीएनएन न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में सिंह ने कहा कि खबर थी कि कश्मीर में आतंकवादी हमला करने के बाद आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार लांचिंग पैड पर लौट जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक नियंत्रण रेखा के पार गए और उन लांचिंग पैड पर हमला कर काफी क्षति पहुंचाई। (भाषा)