• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan, Congress, Randeep Surjewala, Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (18:58 IST)

पाकिस्तान का नापाक मंसूबा नहीं होगा कामयाब : कांग्रेस

National News
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को यह कहते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर करारा प्रहार किया कि उनके संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में उरी हमलों पर साजिशन चुप्पी सार्वजनिक अपराध की स्वीकारोक्ति है और उसने पाकिस्तान से अपनी राजकीय नीति के रूप में आतंकवाद को त्यागने का आह्वान किया।
 
मुख्य कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर के प्रति पाकिस्तान के सिरफिरे जुनून को उद्घाटित किया है और उसका नापाक इरादा कभी कामयाब नहीं होगा।
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'चोर की दाढ़ी में तिनका। मिस्टर शरीफ, क्या संयुक्त राष्ट्र महासभा में उरी हमले पर साजिशन चुप्पी इस सार्वजनिक अपराध की स्वीकारोक्ति नहीं है?' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी राजकीय नीति के रूप में आतंकवाद को त्यागना चाहिए। मिस्टर शरीफ, क्या ऐसा नहीं है कि टिकाऊ वार्ता के लिए आकांक्षा तर्कसंगत हो। 
 
इन पाकिस्तानी नेता पर उनके दोहरेपन को लेकर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मिस्टर शरीफ- हाफिज सईद, मसूद अजहर, दाऊद इब्राहीम आपके संरक्षण में अपनी गतिविधियां चलाते हैं और आप आतंकवाद पर बोलने की जुर्रत करते हैं। 
 
बुधवार को शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया था और हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी का महिमामंडन किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत, अमेरिका और अफगानिस्तान ने की साझा हितों की पुष्टि