• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India, America, Afghanistan, shared interest, terrorism
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (19:17 IST)

भारत, अमेरिका और अफगानिस्तान ने की साझा हितों की पुष्टि

International news
न्यूयॉर्क। भारत, अमेरिका और अफगानिस्तान ने आतंकवाद का मुकाबला करने और क्षेत्र में शांति तथा सुरक्षा को मजबूत करने में अपने साझा हितों की पुष्टि की है। साथ ही तीनों देशों ने अफगान सरकार की प्राथमिकताओं के साथ इस युद्ध प्रभावित देश में समन्वय एवं सहायता के लिए रास्ते भी तलाशे।
अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा, अफगान उपविदेश मंत्री हिकमत करजई और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन ने बुधवार को 71वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग त्रिपक्षीय विचार-विमर्श के दौर के लिए मुलाकात की।
 
वोहरा, करजई और ओल्सन ने अफगानिस्तान में स्थिति तथा परस्पर हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।
 
बैठक के बाद जारी एक त्रिपक्षीय बयान में कहा गया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए साझा हितों की पुष्टि की गई। सभी पक्षों ने क्षेत्रीय पहलू सहित अफगानिस्तान में राजनीतिक, आर्थिक और विकास लक्ष्यों पर केंद्रित बहसों का स्वागत किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की सूची में 5वें स्थान पर पाकिस्तान