सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak conspiring to break up India: Rajnath Singh
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (07:24 IST)

राजनाथ बोले, भारत को तोड़ने की साजिश कर रहा है पाकिस्तान

राजनाथ बोले, भारत को तोड़ने की साजिश कर रहा है पाकिस्तान - Pak conspiring to break up India: Rajnath Singh
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर भारत को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहा है लेकिन सशस्त्र बल उन्हें मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
 
दीव में जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं। हमारे संतों के मुताबिक पूरा विश्व एक परिवार है ... हम अपने पड़ोसियों को दोस्त मानते हैं। एक को छोड़कर सभी पड़ोसी अच्छे हैं। वह इससे सहमत नहीं है। आप जानते हैं वह कौन है।
 
सिंह ने कहा कि अगर (वह) अभी हमसे सहमत नहीं है तो कल होगा। पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय उस पर आतंकवाद का रास्ता छोड़ने का दबाव डाल रहा है। वह आतंकियों को भारत में घुसपैठ में मदद कर रहा है, पड़ोसी होते हुए भी भारत को खंडित करने की साजिश कर रहा है। उसे अपनी कमजोरियों पर ध्यान देना चाहिए। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे बोले- मैं मोदी का आलोचक नहीं, लेकिन...