मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rapist accused Indore minor with rape
Written By
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (19:36 IST)

मासूम के बलात्कारी को वकीलों ने जमकर धुना (वीडियो)

Rapist
इंदौर। करीब आठ माह की मासूम से बलात्कार के आरोपी को शनिवार को जिला अदालत परिसर में वकीलों ने जमकर धुन दिया। हालांकि आरोपी को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया था। 
 
गौरतलब है कि इंदौर के राजवाड़ा इलाके में शुक्रवार देर रात आरोपी नवीन मां के पास सो रही मासूम को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा था। आरोपी मासूम की मां का दूर का रिश्तेदार है। 
 
पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां वकीलों ने उसके साथ मारपीट की। हालांकि पुलिस ने चारों ओर से आरोपी घेराबंदी कर रखी थी। इतना ही नहीं, वकीलों ने तय किया है कि कोई भी वकील दुष्कर्म और हत्या के आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। कोर्ट ने नवीन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। 
नहीं करेंगे पैरवी : इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा कि इंदौर का कोई भी वकील आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जो भी मदद की जरूरत होगी, अभिभाषक संघ उपलब्ध करवाएगा।