• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Padma Vibhushan for Sharad Pawar a 'Gurudakashina'?
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (11:24 IST)

उद्धव का हमला, क्या मोदी ने शरद पवार को गुरु दक्षिणा दी...

उद्धव का हमला, क्या मोदी ने शरद पवार को गुरु दक्षिणा दी... - Padma Vibhushan for Sharad Pawar a 'Gurudakashina'?
मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा हमला करते हुए कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना क्या गुरु दक्षिणा है?
 
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने छह अन्य लोगों के साथ पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी।
 
उद्धव ठाकरे ने उपनगर गोरेगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या यह गुरूदक्षिणा के तौर पर दिया गया है? क्या दक्षिणा पुरस्कार के रूप भी दी जाती है?'
 
गन्ना किसानों की स्वायत्त संस्था वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) के समारोह के दौरान मोदी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था जब पवार ने उनकी मदद की थी। पवार वीएसआई के प्रमुख हैं।
 
ठाकरे ने साथ ही कहा, 'मैं अप्पासाहेब (धर्माधिकारी) को पद्म पुरस्कार दिए जाने से खुश हूं। यह ऐसा है कि मानो मेरे अपने परिवार को पुरस्कार मिला हो।' दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पवार को सम्मानित करने के केंद्र के फैसले की सराहना की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बढ़ी मोदी की लोकप्रियता, अभी हुए चुनाव तो फिर बनेगी सरकार...