शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram's statement on agricultural laws
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (21:31 IST)

कृषि कानूनों पर संसद में चर्चा से जुड़ा विदेश मंत्रालय का बयान 'सच का मजाक' : चिदंबरम

कृषि कानूनों पर संसद में चर्चा से जुड़ा विदेश मंत्रालय का बयान 'सच का मजाक' : चिदंबरम - P. Chidambaram's statement on agricultural laws
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पॉप गायिका रिहाना और कई अन्य विदेशी हस्तियों की टिप्पणियों पर आए विदेश मंत्रालय के बयान को लेकर गुरुवार को कहा कि मंत्रालय का यह कहना 'सच का मजाक' है कि संसद के भीतर चर्चा के बाद कृषि कानून पारित किए गए।

पूर्व वित्तमंत्री ने ट्वीट किया, विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत की संसद ने पूरी बहस और चर्चा के बाद कृषि क्षेत्र से संबंधित सुधारवादी कानून पारित किए। यह सच का मजाक है।

उन्होंने कहा, राज्यसभा का रिकॉर्ड और वीडियो रिकॉर्ड दिखाएगा कि पूरी चर्चा नहीं हुई थी, कुछ सांसदों के माइक्रोफोन बंद थे और वोटिंग को संक्षेप में खारिज कर दिया गया था। यदि विदेश मंत्रालय किसी ऐसे मामले में सच को तोड़ता-मरोड़ता है, जहां रिकॉर्ड है, तो विदेश मंत्रालय के अन्य कथनों पर कौन विश्वास करेगा?

गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन पर पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों एवं अन्य लोगों की टिप्पणियों पर विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा था कि प्रदर्शन के बारे में जल्दबाजी में टिप्पणी से पहले तथ्यों की जांच-परख की जानी चाहिए और सोशल मीडिया पर हैशटैग तथा सनसनीखेज टिप्पणियों की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना है। उसने यह भी कहा था कि संसद में पूरी चर्चा के बाद इन कानूनों को पारित किया गया।(भाषा)