गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Order to remove the car seat belt alarm disarming device
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मई 2023 (15:54 IST)

ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने मंच से कार सीट बेल्ट अलार्म बंद करने वाले उपकरण को हटाने का आदेश

ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने मंच से कार सीट बेल्ट अलार्म बंद करने वाले उपकरण को हटाने का आदेश - Order to remove the car seat belt alarm disarming device
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनियां (E-commerce companies) अपने मंच से कार सीट बेल्ट अलार्म (seat belt alarms) को बंद करने वाले उपकरणों की बिक्री नहीं कर सकेंगी। उपभोक्ता संरक्षण नियामक (CCPA) ने अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित 5 ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने मंच से ऐसे उपकरणों को हटाने का आदेश दिया है।
 
नियामक ने कहा कि ये उपकरण (स्टॉपर क्लिप) सीट बेल्ट न पहनने पर अलार्म की आवाज को रोकते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा से समझौता होता है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, शॉपक्लूज और मीशो से कहा है कि वे कार सीट बेल्ट के अलार्म को बंद करने वाले 'स्टॉपर क्लिप' और संबंधित कलपुर्जों को अपने मंच से स्थाई रूप से हटा दें।
 
इस आदेश के बाद 5 ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने मंच से 13,118 कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप हटा दिया है। नियामक ने एक बयान में कहा कि अमेजन ने 8,095 ऐसी क्लिप को हटा दिया है, वहीं फ्लिपकार्ट ने करीब 5,000 क्लिप को हटाया है। इसके अलावा सीसीपीए ने राज्यों के मुख्य सचिवों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे उपकरण बनाने और बेचने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को भी कहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इमरान खान की शातिर राजनीति से मात खा गई पाकिस्तान की सेना!