मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Opposition parties meeting to be held in Bengaluru on July 17 and 18
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 3 जुलाई 2023 (14:42 IST)

विपक्षी दलों की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी

विपक्षी दलों की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी - Opposition parties meeting to be held in Bengaluru on July 17 and 18
Meeting of opposition parties in Bengaluru: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कवायद को गति देने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टियों की आगामी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी।
 
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्‍वीट कर बताया कि पटना में विपक्ष की सफल बैठक के बाद हम अगली बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में करेंगे। हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को पराजित करने तथा देश को आगे ले जाने वाले एक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के अपने संकल्प को लेकर अडिग हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत 15 से अधिक विपक्षी दलों ने गत 23 जून को पटना में बैठक की थी जिसमें उन्होंने भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने और आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी।
 
विपक्षी दलों की अगली बैठक ऐसे समय होने जा रही है, जब महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ हो गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार समेत पार्टी के 9 विधायकों ने रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली। अजित पवार इस सरकार में उपमुख्यमंत्री बने हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
Maharashtra NCP Crisis: क्‍या ये शरद पवार का ही गेम प्‍लान है?