गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ONGC Fortune Global 500 list
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जुलाई 2018 (22:16 IST)

'फॉर्च्यून ग्लोबल 500' सूची में ओएनजीसी को 197वां स्थान

'फॉर्च्यून ग्लोबल 500' सूची में ओएनजीसी को 197वां स्थान - ONGC Fortune Global 500 list
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादन करने वाली कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को 'फॉर्च्यून ग्लोबल 500' की सूची में 197वां स्थान मिला है। ओएनजीसी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव और परिचालनगत चुनौतियों के बावजूद वित्तीय और भौतिक मोर्चे पर कंपनी के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत यह स्थान मिला है।
 
 
कंपनी को खनन और कच्चा तेल उत्पादन उद्योग की श्रेणी में पूरी दुनिया में 5वां स्थान मिला है। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 19,945 करोड़ रुपए और कुल राजस्व 9.1 प्रतिशत बढ़कर 85,004 करोड़ रुपए रहा। 
 
विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान कंपनी ने गैस उत्पादन में 6.3 प्रतिशत वृद्धि हासिल की जबकि पुराने तेल क्षेत्र होने के बावजूद तेल उत्पादन को स्थिर बनाए रखा। वर्ष के दौरान कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में 503 कुओं की खुदाई कर 12 खोज प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी का चालू वित्त वर्ष के दौरान 30,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'मी टू’ के बाद आया एक और ‘मी टू’