मौसम अपडेट्स : ओड़िसा में भारी बारिश की आशंका
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में पूरे ओड़िशा में भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस. साहू ने कहा कि ‘अगले 48 घंटों में सुदूर ओड़िसा के एक या दो स्थानों पर और तटीय क्षेत्र के एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है।
साहू ने बताया कि बांग्लादेश के पास बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा के चलने से राज्य में बारिश के आसार पैदा हो रहे हैं। महानदी के मैदानी क्षेत्र में भी अच्छी-खासी बारिश होने की संभावना है।
बहरहाल, मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में ओड़िसा के उत्तरी और सुदूरवर्ती क्षेत्र के अधिकांश जगहों पर भारी बारिश हुई है। मुख्य रूप से जगतसिंहपुर में 11 सेंटीमीटर, बारीपाड़ा में 10 सेंटीमीटर और जयपुर में 9 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। (भाषा)