शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NSA Ajit Doval meets Home Minister Amit Shah
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 अगस्त 2019 (16:38 IST)

कश्मीर से लौटकर गृहमंत्री अमित शाह से मिले NSA अजित डोभाल

कश्मीर से लौटकर गृहमंत्री अमित शाह से मिले NSA अजित डोभाल - NSA Ajit Doval meets Home Minister Amit Shah
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि डोभाल ने शाह को कश्मीर के ताजा हालातों से अवगत कराया है। इस बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा और वरिष्ठ इंटेलीजेंस अधिकारी मौजूद थे।

इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि क्योंकि कश्मीर में हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद डोभाल जम्मू-कश्मीर खासकर घाटी की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए थे। वे वहां रहकर लोगों से मिल रहे थे और उनकी समस्याओं को भी समझ रहे थे। डोभाल शुक्रवार को ही दिल्ली लौटे हैं।

कहीं-कहीं स्कूल खुले : इस बीच, घाटी में स्कूल तो खुले हैं लेकिन छुटपुट प्रदर्शनों के मद्देनजर लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। अत: बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही।

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर जिले में कुछ स्कूल खुले रहे, लेकिन पिछले 2 दिन में हुई छिटपुट हिंसा के कारण पुराने शहर और सिविल लाइंस क्षेत्रों में स्कूल नहीं खुले। हालांकि सोमवार से प्राथमिक स्तर तक के स्कूल खोलने और सभी सरकारी कार्यालयों में काम शुरू करने की योजना बनाई थी।
ये भी पढ़ें
मनमोहन सिंह बने राजस्थान से राज्यसभा सदस्य, 2024 तक रहेगा कार्यकाल