बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NSA Ajit Dobhal in China
Written By
Last Modified: नई दिल्ली/बीजिंग , गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (08:43 IST)

बीजिंग पहुंचे अजीत डोभाल, चीनी राष्‍ट्रपति से करेंगे मुलाकात

NSA Ajit Dobhal
नई दिल्ली/बीजिंग। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ब्रिक्स के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में भाग लेने चीन की राजधानी बीजिंग पहुंच गए हैं।
 
डोभाल ब्रिक्स के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ ब्रिक्स देशों से संबंधित सुरक्षा संबंधित उपायों पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। डोभाल ऐसे समय चीन पहुंचे हैं जब दोनों देशों के जवान विवादित डोकलाम क्षेत्र में आमने-सामने हैं तथा दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
 
इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा था कि भारत के साथ डोकलाम क्षेत्र से सेना हटाने तक अर्थपूर्ण बातीचीत नहीं हो सकती। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पिछले सप्ताह संसद में कहा था कि किसी भी तरह की बातचीत से पहले दोनों देशों को अपनी सेना पीछे हटानी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स दुनिया की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रिका शामिल हैं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
बिहार में सियासी भूचाल, अखिलेश बोले- ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे