बिहार में सियासी भूचाल, अखिलेश बोले- ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
लखनऊ। बिहार की राजनीति में आए सियासी भूचाल के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक गाने का सहारा लेते हुए ट्विटर के माध्यम से नीतीश कुमार व भारतीय जनता पार्टी को घेरने का प्रयास किया है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक गाने का सहारा लेते हुए लिखा है कि 'ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे, करना था इंकार मगर इकरार तुम्हीं से कर बैठे'।
बाद में बिहार टुडे लिखकर अपनी बात को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाप्त भी कर दिया। जिसके बाद से ट्विटर पर कई लोग अखिलेश यादव के समर्थन में है तो कई अन्य ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें भी गलत बता रहे हैं।
जो भी हो एक तरफ बिहार में सियासी भूचाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर भी सियासी भूचाल मचा हुआ है।