शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NPPA, medicines
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 नवंबर 2017 (09:43 IST)

खुशखबर...एनपीपीए ने 51 आवश्यक दवाओं के मूल्य तय किए

खुशखबर...एनपीपीए ने 51 आवश्यक दवाओं के मूल्य तय किए - NPPA, medicines
नई दिल्ली। राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक (एनपीपीए) ने 51 आवश्यक दवा फार्मूलेशन के दाम तय किए हैं। इनमें कैंसर, दर्द, दिल और त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं के दाम में 6 से 53 प्रतिशत तक कम किए गए हैं।
 
अलग से जारी अधिसूचना में नियामक ने कहा है कि उसने 13 फार्मूलेशन के अधिकतम दाम अधिसूचित कर दिए  हैं जबकि 15 अन्य दवाओं के दाम में यह संशोधन किया जा रहा है। एनपीपीए ने कहा कि कहा कि 23 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों को भी अधिसूचित किया गया है।
 
जिन दवाओं के दामों का अधिकतम मूल्य तय किया गया है, उनमें कोलोन या रेक्टल कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ओक्सालिप्लेटिन (इंजेक्शन 100 एमजी), जापानी बुखार के इलाज में काम आने वाली दवा और मीजल्स रूबेला वैक्सीन शामिल हैं। (भाषा)